❤❤कैसे करे विश्वास ❤❤

प्यार मे लोग अक्सर विश्वास कर लेते है झूठ कभी और सच कभी क्यों की बो अंधी होते है प्यार मैंने

ओ फिरकी वाली, तू कल फिर आना
नहीं फिर जाना, तू अपनी जुबान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से
मतवाली, ये दिल क्यों तोड़ा
ये तीर काहे छोड़ा, नजर की कमान से
के मर जाऊँगा मैं बस मुस्कान से
ओ फिरकी वाली…

पहले भी तूने इक रोज़ ये कहा था
आऊँगी, तू ना आई
वादा किया था सैंया बन के बदरिया
छाऊँगी, तू ना छाई
मेरे प्यासे, नैना तरसे
तू निकली ना घर से
कैसे बीती, वो रात सुहानी
तू सुन ले कहानी, ये सारे जहान से
के तेरे नैना हैं…

सोचा था मैंने किसी रोज़ गोरी हँस के
बोलेगी, तू ना बोली
मेरी मोहब्बत भरी बातें सुन-सुन के
डोलेगी, तू ना डोली
ओ सपनों में आने वाली, रुक जा जाने वाली
किया तूने, मेरा दिल चोरी
ये पूछ ले गोरी, ज़मीं आसमान से
कि तेरे नैना हैं…

जब दिल टूट जाता है तो सारी पुरानी बात मन मे जुमने लगती.

मुझसे तुम तक Trasformming

मगर ऐ तो एक दिन होना ही है की आप बक्त के आगे झुक जायेगे। मैंने ये बहुत सोचा की जिंदगी ऐसा बक्त है जिसमे सोचने से भी जादा चीजे होती है इसी लिए जोर मत लगाओ और चल पड़ो और ज़ब चीजे फिरसे बदलेगी. याद रखे आप मै चुनाब करने की शक्ति हैँ. प्रेम चुनो जीवन चुनो स्वस्थ चुनो ख़ुशीया चुने.

Noni

Papa pyar सबसे पहले तेरे लिए मेरे बच्चे.

Noni pandit.